ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

यूपीए सरकार में बाईस नये मंत्री शामिल, कुल संख्या हुई 78

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में मंत्रिमंडल में तीसरी बार फेरबदल करते हुए रविवार को सात कैबिनेट, दो राज्यमंत्री [स्वतंत्र प्रभार] और 13 राज्यमंत्रियों को टीम में शामिल किया। इस फेरबदल में अजय माकन, हरीश रावत और एमएम पल्लम राजू को पदोन्नति मिली है और कुछ नए चेहरों को पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इससे पहले संप्रग सरकार में 67 मंत्री थे, आज के मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों की संख्या 78 हो गई है।
रविवार सुबह 11:30 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अशोका हॉल में मनमोहन मंत्रिमंडल के नए सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस फेरबदल में पुराने और वरिष्ठ मंत्रियों की जगह सरकार को अब युवा छवि देने की कोशिश है।
कैबिनेट मंत्री के रूप में सबसे पहले के रहमान खान, फिर दिनशॉ पटेल, अजय माकन, एमएम पल्लम राजू, अश्विनी कुमार, हरीश रावत, चंद्रेश कुमारी को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।
इसके बाद लुधियाना से सांसद व काग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी एवं दक्षिण भारत के अभिनेता चिरंजीवी को राज्यमंत्री [स्वतंत्र प्रभार] के रूप में शपथ दिलाई गई।
इसके अलावा राज्यमंत्री के रूप में शशि थरूर, तारिक अनवर, आर सुरेश, के सुरेश प्रकाश रेड्डी, रानी नाराह, अधीर रंजन चौधरी, एएच खान चौधरी, एस सत्यनारायण, निनॉन्ग इरिंग, दीपा दासमुंशी, बलराम नायक, डॉ. कृपा रानी किल्ली और लालचंद कटारिया ने शपथ ली।
इस फेरबदल में अपेक्षा के अनुरूप राहुल ब्रिगेड के युवा मंत्रियों ज्यातिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट और मिलिंद देवड़ा को पदोन्नति नहीं दी गई। वहीं आज जिन 22 मंत्रियों ने शपथ ली है उसमें सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व पश्चिम बंगाल [तीन] और आंध्र प्रदेश [तीन] को मिला है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेता मौजूद थे।