ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब 50 मिनट में पहुंचेंगे पुर्णिया से पटना


नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी विमान सेवा
पूर्णिया के नौ पत्रकारों ने उड़ान भरी

अब वो दिन दूर नहीं जब पूर्णिया से पटना और कोलकाता की दूरी सिमट कर रह जायेगी। जहां इस समय पूर्णिया से पटना जाने में रेल मार्ग या सडक मार्ग से आठ घंटे लगते हैं। वहीं यह दुरी हवाई मार्ग से मात्र पचास मिनट में तय हो जायेगी। इसके लिये नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी विमान सेवा ।
इसके सफल संचालन के लिये पूर्णिया में फ्लाइट सेवा का  डेमो उड़ान 25 अक्तूबर को दिन के 2.05 बजे फ्लाइट के लिए तैयार हुआ और
2.10 बजे विमान ने टेकऑफ किया. करीब 35 मिनट की डेमो उड़ान में दस सीटर स्पिरिट विमान में पूर्णिया के नौ पत्रकारों ने उड़ान भरी।  जिसमें भुवनेश्‍वर प्रसाद, रामाकांत सिंह, नरेंद्र कुमार नीरज, श्यामल ठाकुर, नरेश कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश मिश्रा, सुमित भारती व राजेंद्र पाठक व शाहनवाज हुसैन शामिल थे. चूनापुर वायु सेना स्टेशन से विंग कमांडर विश्‍वजीत कुमार सिंह एवं स्पिरिट एयरवेज के जेनरल मैनेजर आर सक्सेना ने डेमो फ्लाइट को सीऑफ और रिसीव किया. विमान के पायलट प्रदीप कुमार थे.
इस मौके पर विंग कमांडर विश्‍वजीत कुमार सिंह ने बताया कि नवंबर माह के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ फ्लाइट पहले सप्ताह में दो दिन उपलब्ध होगा. लेकिन इसे जल्द ही सप्ताह में तीन दिन किया जायेगा. दस सीटर स्पिरिट ऑफ इंडिया विमान कोलकाता, पूर्णिया और पटना के बीच चलेगा और पुन: पटना से पूर्णिया होते हुए कोलकाता तक चलेगा. उन्होंने कहा कि दिन और समय पर अभी विचार जारी है. इस मौके पर आयोजित समारोह में पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा, जिलाधिकारी डॉ एन सरवण कुमार, समाज सेवी वीके श्रीवास्तव, स्पिरिट एयर के जीएम आर सक्सेना, पायलट कैप्टन पटेल, कैप्टेन शर्मा सहित वायु सेना स्टेशन के कई पदाधिकारी एवं स्टाफ मौजूद थे।
 
50 मिनट में पहुंचेंगे पटना
पूर्णिया से शुरू होने वाली वायु सेवा के लिए टिकट एवं सेवा का प्रबंधन डीटीडीएस ट्रेवल एंड टूर प्लानर के द्वारा किया जायेगा. इसके अलावा निजी कमीशन एजेंट के द्वारा भी टिकट उपलब्ध कराया जायेगा. इस बात की जानकारी विंग कमांडर विश्‍वजीत कुमार सिंह ने दी है.
किराया
पूर्णिया से पटना का किराया 3,495 व कोलकाता का 3,995 होगा.
कितना लगेगा समय
पूर्णिया से पटना जाने में 50 मिनट व कोलकाता जाने में एक घंटा 15 मिनट का समय लगेगा.
टिकट की सुविधा
टिकट की सुविधा पूर्णिया के अलावा कटिहार, किशनगंज, अररिया एवं जोगबनी से भी उपलब्ध होगी. दिल्ली, मुंबई, बंगलौर, चेत्रई एवं हैदराबाद से भी लिंक सेवा उपलब्ध होगी. यात्रियों के लिए चूनापुर वायु सेना स्टेशन के गेट के निकट ही यात्रियों की जांच की व्यवस्था होगी और वहां से हवाई अड्डा तक के लिए कंपनी द्वारा गाड़ी की व्यवस्था होगी.
टिकट के लिए पूर्णिया में संदीप 9304781413, पटना प्रवीण 8294594547, कोलकाता श्यामल 9831459656, बंगलौर रूपक 9845325826, पटना 0612 2227047 कोलकाता 033-32023792 से उपलब्ध होगा व विशेष जानकारी प्राप्त होगी. इसके अलावा ऑर लॉग आन डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट डीटीडीएसइंडिया डॉट काम पर जानकारी उपलब्ध होगी. फ्लाइट सेवा पहले सप्ताह में दो दिन उपलब्ध होगी.