सैमसंग
मोबाइल के हैड जे.के शिन ने सैमसंग गैलेक्सी एस3 के मिनी वर्ज़न की
लॉन्चिंग तारीख का ऐलान कर दिया है। 4 इंच की स्क्रीन वाला गैलेक्सी एस3
का यह छोटा वर्ज़न 11 अक्टूबर को जर्मनी में लॉन्च होगा।
शिन ने इस फोन के बारे में कोई ज़्यादा जानकारी तो नहीं दी लेकिन उन्होंने इस नए फोन को लाने का कारण यूरोप में 4 इंच के डिवाइस के लिए लोगों की बढ़ती मांग को बताया।
शिन के मुताबिक यह नया फोन कोई एंट्री लेवल हैंडसेट नहीं बल्कि एक पूरी खूबियों वाला स्मार्टफोन होगा।
शिन ने कहा कि “हम 11 तारीख को जर्मनी में अपना यह नया फोन लॉन्च करेंगे। आजकल 4 इंच के डिवाइस के लिए बाज़ार अच्छा है। कुछ लोग इस फोन को एंट्री लेवल कैटेगरी में रखेंगे लेकिन हमारी भाषा में ये है मिनी।”
आने वाले वक्त में एप्पल और सैमसंग के प्रोडक्ट फिर टकराने को लगते हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले एप्पल ने अपने आईपैड मिनी की घोषणा भी की है।
शिन ने इस फोन के बारे में कोई ज़्यादा जानकारी तो नहीं दी लेकिन उन्होंने इस नए फोन को लाने का कारण यूरोप में 4 इंच के डिवाइस के लिए लोगों की बढ़ती मांग को बताया।
शिन के मुताबिक यह नया फोन कोई एंट्री लेवल हैंडसेट नहीं बल्कि एक पूरी खूबियों वाला स्मार्टफोन होगा।
शिन ने कहा कि “हम 11 तारीख को जर्मनी में अपना यह नया फोन लॉन्च करेंगे। आजकल 4 इंच के डिवाइस के लिए बाज़ार अच्छा है। कुछ लोग इस फोन को एंट्री लेवल कैटेगरी में रखेंगे लेकिन हमारी भाषा में ये है मिनी।”
आने वाले वक्त में एप्पल और सैमसंग के प्रोडक्ट फिर टकराने को लगते हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले एप्पल ने अपने आईपैड मिनी की घोषणा भी की है।