ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

परिवार नियोजन के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश



भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने लक्ष्य के अनुसार परिवार नियोजन की कम उपलब्धि पर नाराजगी जताई है तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए 19 सितम्बर (बुधवार) से विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। आयुक्त ने जहां निजी क्लीनिकों में मिल रही सुविधाओं की जांच करने का निर्देश सिविल सर्जनों को दिया है। वहीं सदर अस्पताल में संस्थागत प्रसव में कमी पर उन्होंने असंतोष जताया है। उन्होंने अस्पताल में मिल रही देय सुविधाओं को ठीक करने का निर्देश दिया है।
मंगलवार को आयुक्त अपने कक्ष में भागलपुर व बांका के स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने तीनों अनुमंडलों में सर्जन और निश्शचेतक (एनेसथेसिया) की टीम बनाकर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है। अभी जहां निश्शचेतक हैं वहां सर्जन नहीं है। इससे ऑपरेशन कार्य बाधित होता है। प्रतिरक्षण कार्य की समीक्षा में कहा गया कि इसे शत-प्रतिशत पूरा करें। इसमें कमी बर्दास्त नहीं की जाएगी। जननी बाल सुरक्षा योजना के लंबित भुगतान को 30 सितम्बर तक करने का निर्देश दिया। इस योजना में लाभुकों को कई महीनों से राशि नहीं मिली है।


आयुक्त ने कहा कि नवगछिया में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। इसलिए उन्होंने अनुमंडल के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवा का पर्याप्त स्टॉक रखने का निर्देश दिया। सदर अस्पताल परिसर में अतिक्रमण हटाने के अभियान को प्राथमिकता में अंजाम देने का निर्देश दिया। बैठक में क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक, सिविल सर्जन डॉ. उदय शंकर चौधरी, बांका के सिविल सर्जन आदि थे।