भगवान के प्रति अपनी आस्था और विश्वास को देखते हुए भक्तों को आजकल भेंट में बड़ी चीज़े देने की जैसे होड़ लगी है। कोई हीरों की माला से तो कोई मिठाइंयों से सब भगवान को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। कुछ ऐसा ही हाल ही में बिहार में देखने को मिला।
बिहार के दरभंगा क्षेत्र के आईजी आरके मिश्रा ने मंगलवार को पुलिस लाइन के मंदिर में 440 किलो का एक लड्डू चढ़ाया। इस लड्डू को बनाने में तीन दिन लगे।लड्डू को बनाने में पांच से सात लोग लगे थे।जबकि लड्डू में दो सौ किलो चीनी, एक सौ पचीस किलो घी और चालीस किलो बेसन मिलाया गया है।
खुशहाली की कामना
इस अनोखे लड्डू को देखने के लिए सैकड़ों भक्तों की भीड़ मंदिर में उपस्थित थी।
आईजी आरके मिश्रा के अनुसार जो रोज़ इश्वर के प्रति थोड़ी बहुत आराधना करता है वो ज्यादा खुश रहता है। भगवान से मैनें भी दरभंगा की खुशहाली और विकास की कामना की है।
बात यहीं ख़त्म नही होती...बुधवार से गणेश उत्सव शुरु होने जा रहा है अब देखते हैं उनके भक्त उनका कैसे स्वागत करते हैं।