ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राजधानी एक्सप्रेस से तीन पिस्टल बरामद

असम की राजधानी गुवाहाटी में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में एक व्यक्ति के कब्जे से 9एमएम की तीन पिस्टल एवं छह मैगजीन बरामद किया। जीआरपी अधिकारियों के अनुसार गुवाहाटी में शनिवार को नियमित चेकिंग के दौरान हथियार बरामद किया गया।

जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, `हमने धनबाद निवासी राम अवधेश सिंह को गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि वह दीमापुर से हथियार ला रहा है। पूर्वोत्तर में दीमापुर अवैध हथियारों का गढ़ है। गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि वह राजधानी एक्सप्रेस में दीमापुर से चढ़ा था और हथियार लेकर पटना जा रहा था।` गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।