नवगछिया स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर
रेल पुलिस द्वारा पैसेंजर ट्रेन से एक अग्यात युवक की लाश उतारी गयी। जो कहां से आ रही थी किसी को अता पता नहीं मिला। युवक हल्का नारंगी रंग का फूल शर्ट और काला रंग का फूलपैन्ट पहना था।
जानकारी के अनुसार नवगछिया रेल पुलिस को सूचना मिली कि 55536डाउन दरभंगा कटिहार सवारी गाड़ी के एक डब्बे के गेट के पास एक युवक काफी देर से लेटा पडा़ है। लगता है कि उसकी मृ्त्यू हो चुकी है। सूचना मिलते ही नवगछिया जीआरपी द्वारा ट्रेन के आने पर उक्त अग्यात युवक की लाश को प्लैटफोर्म पर उतरवा लिया गया। जिसे बाद में पोस्टमार्टम हेतु नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। जिसकी मृ्त्यु माथे एवं आंख पर चोट लगने के कारण होने का अनुमान है।

जानकारी के अनुसार नवगछिया रेल पुलिस को सूचना मिली कि 55536डाउन दरभंगा कटिहार सवारी गाड़ी के एक डब्बे के गेट के पास एक युवक काफी देर से लेटा पडा़ है। लगता है कि उसकी मृ्त्यू हो चुकी है। सूचना मिलते ही नवगछिया जीआरपी द्वारा ट्रेन के आने पर उक्त अग्यात युवक की लाश को प्लैटफोर्म पर उतरवा लिया गया। जिसे बाद में पोस्टमार्टम हेतु नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। जिसकी मृ्त्यु माथे एवं आंख पर चोट लगने के कारण होने का अनुमान है।