ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्टेट बैंक द्वारा एक करोड 88 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत

भारतीय स्टेट बैंक की नवगछिया अनुमंडल स्थित सभी शाखाओं द्वारा नवगछिया प्रखंड परिसर में मंगलवार और बुधवार को ऋण शिविर का आयोजन किया गया। जहां कुल 350आवेदन के तहत चार करोड 64लाख रुपये के लिये ऋण आवेदन आये। वहीं तत्काल 183आवेदन के तहत एक करोड 88 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबन्धक ग्रामीण एन एन चौधरी, नवगछिया के शाखा प्रबन्धक मनोज कुमार, फिल्ड आफिसर पुरुषोत्तम प्रसाद सिंह के अलावा खरीक बाजार, एडीबी झंडापुर तथा मधुरापुर सिंह्पुर के भी शाखा प्रबन्धक और फिल्ड आफिसर की मौजुदगी देखी गयी। नवगछिया के शाखा प्रबन्धक मनोज कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन आवेदनों में केसीसी, शिक्षा ऋण, पेंशन ऋण तथा व्यक्तिगत ऋण शामिल है।