सभ्य ग्रामीणों एवं महिलाओं ने दिया एसडीपीओ को धन्यवाद
एसडीपीओ नवगछिया रमाशंकर राय द्वारा सोमवार की सुबह नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा चौक सहायक थाना क्षेत्र में की गयी विशेष छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब बरामद की गयी है। इस दौरान मौके पर मिथिलेश मंडल उर्फ झा जी नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।
जानकारी के अनुसार इस छापामारी के लिये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर राय तीन दिनों से अपना जाल बिछाये हुए थे। जिसकी भनक थानाध्यक्ष तक को नहीं लगने दी गयी। अचानक टीम गठित कर छापामारी कर दी गयी। जिसके तहत 36कार्टून में विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब तथा 3बोरों में भरी देशी शराब की पाउच बरामद की गयी। जिसे फिलहाल रंगरा चौक सहायक थाना में ही रखा गया है।
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर राय ने पत्रकारों को बताया कि रंगरा में कोल्ड ड्रिंक्स बेचने के बहाने शराब काफी समय से बिक रही थी। जिसका कुछ माल एक गुमटी में रहता था तथा अधिकांश माल घर पर रहता था। गिरफ्तार मिथिलेश मंडल पहले भी जेल जा चुका है। बरामद विदेशी शराब में बेग पाइपर, ह्विस्की, रम, मैजिक, बीयरतथा रीयल स्टेट इत्यादि थे।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर राय का मानना है कि शराब का सबसे बुरा असर महिलाओं पर पडता है। जिसका सीधा असर पूरे परिवार पर पडता है। जो धीरे धीरे समाज को विकृ्त कर देता है। यदि समाज को विकृ्त होने से बचाना है तो शराब से परहेज करना और कराना होगा।