ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मोबाइल टॉवर के विरोध में उतरने लगे लोग

मोबाइल टावर के रेडिएशन से आसपास के लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा
मोबाइल टॉवर के रेडिएशन से बचाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा नई नीति बनाने के बाद लोगों में इसके खतरों के प्रति जागरूकता काफी बढ़ गई है। अब जगह जगह इन टॉवरों का विरोध भी होने लगा है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा देखी जा रही है। जिसकी लिखित शिकायत भी की जा रही है।
सोमवार को नोयडा के गिझौड़ गांव में एक नया मोबाइल टावर लगने पर आसपास के लोग विरोध में जमा हो गए। कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस से भी काम रुकवाने के लिए लिखित शिकायत की गई है।
गिझौड़ गांव के बबलू मंगलानंद तिवारी ने बताया कि गांव के मंदिर के निकट एक चार मंजिला मकान पर रविवार को टावर लगाने का काम शुरू किया गया था। रात में ही टावर लगाने के लिए पिलर खड़े कर दिए गए। सुबह जब आसपास के लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने काम रुकवाने के लिए उस घर का घेराव कर दिया, जिस पर टावर लगाया जा रहा है। लोगों की भीड़ को देख टावर लगा रहे मजदूर भाग खड़े हुए।
विरोध-प्रदर्शन करने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। इन्हीं लोगों ने टावर का काम रुकवाने के लिए पुलिस को भी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया, इसके बाद लोगों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि मोबाइल टावर के रेडिएशन से आसपास के लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है। लिहाजा रिहायश के बीच में मोबाइल टावर का काम रुकवाया जाए।