ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भवनपुरा में लगा ग्राम विकास शिविर

नवगछिया अनुमंडल अन्तर्गत खरीक प्रखंड के भवनपुरा और माडरडीह पंचायत में ग्राम विकास शिविर लगा कर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविन्द कुमार मुन्ना ने जहां विभिन्न कोटि के २०८ लाभुकों के बीच छह सौ रुपये प्रति लाभुक पेंशन राशि का वितरण किया। वहीं चोरहर पंचायत के आंगनबाडी के ८० बच्चों के बीच २५० रुपये करके पोशाक राशि का वितरण किया गया। मौके पर माडरडीह पंचायत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा वितरण किया गया। बीडीओ द्वारा सभी योजनाओं की जानकारी दी गयी।