ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में पटरी से उतरी इंटरसिटी,कई घायल

बिहार के बेगूसराय में दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के बछवाड़ा स्टेशन के पास एक डिब्बे के पटरी से उतरने से गार्ड सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत मधुबनी के जयनगर से दानापुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ‘13226 अप’ के शयनयान श्रेणी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण चालक के अचानक ब्रेक लगाने से अफरा तफरी में यात्री नीचे कूद गये.
इससे ट्रेन के गार्ड सहित करीब 12 लोग घायल हो गये.
घटना के बाद पहुंचे स्टेशन प्रबंधक सुधीर राय और आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रामजी यादव ने घायलों को बेगूसराय में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
पटरी से उतरने के कारण शयनयान श्रेणी के डिब्बा पास के बिजली के खंभे से टकरा गया. कई यात्रियों को मामूली चोट आयी हैं.
उन्होंने बताया कि हादसे के कारण अप लाइन पर यातायात प्रभावित हुआ.
ट्रेन परिचालन सामान्य करने के प्रयास किये जा रहे हैं. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.