ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में मुखिया और उसके ड्राइवर की गोली मारकर हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कुछ लोगों ने वैशाली जिले की सुक्की पंचायत के मुखिया और उसके चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मुखिया पर रंगदारी और हत्या के 10 से ज्यादा मामले थे। पुलिस के अनुसार मंगलवार को मुखिया इंद्रमोहन उर्फ बिगुलवा अपने चालक सुशील कुमार के साथ के सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा गांव आए थे तभी अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि मुखिया की हत्या के पीछे गैंगवार की आशंका व्यक्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इससे पहले करीब चार साल पहले मुखिया के घर नक्सलियों ने भी हमला बोला था कि जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। इंद्रमोहन का मुखिया के रूप में लगातार तीसरा कार्यकाल था।