बताते चलें कि सभी मजदूर गांव से बीते माह गये थे वहां पर गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रहे थे उसी समय गैस की चपेट में आ गये और इनकी तबीयत खराब होने लगी। फिर सभी मजदूर मंगलवार को अपने गांव लौट आए। यहां पर सभी को प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन हालत में सुधार न होने पर पंचायत के मुखिया विनीत कुमार सिंह, उपमुखिया अजय मिश्र सभी को मायागंज अस्पताल ले आये।
यहां पर विनोद चौधरी (30) की हालत बिगड़ने के दौरान उसकी मौत हो गयी। जबकि मजदूर सुधीर पासवान (45), लूरी पासवान (35), धर्मवीर पासवान (30), देवानंद पासवान (25), मुकेश कुमार (25), जितेंद्र शर्मा (25), रंजीत कुमार (29), मिथिलेश कुमार (22), नाथो रजक (35), रमेश कुमार (21), शंकर पासवान (35), सुजीत पासवान (35), सूरज पासवान (20), विपिन राम (30), संजीत कुमार (22), टुनटुन चौधरी (29). की हालत नाजुक बनी हुई है।