सरकार ने आज साफ किया कि रसोई गैस के नए कनेक्शन जारी करने पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगी है। मीडिया में छपी इन खबरों पर कि रसोई गैस के नए कनेक्शन पर रोक लगी हुई है सरकार ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि नया कनेक्शन जारी करने पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। सरकार ने कहा कि नया कनेक्शन जारी करने का आवेदन सभी एलपीजी वितरक स्वीकार कर रहे हैं और अपने ग्राहक के बारे में जानकारी जुटाने /केवाईसी/ की औपचारिकताएं पूरी कर लिए जाने के बाद इसे जारी किया जाएगा।
तेल एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री आर पी एन सिंह ने भी कहा है कि नया गैस कनेक्शन देने पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि एक ही उपभोक्ता के पास दो कनेक्शन का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है और सरकार रसोई गैस की कालाबाजारी को कड़ाई से रोकेगी।
तेल और गैस विपणन कंपनियों के करीब 14 करोड़ उपभोक्ता हैं और वह हर साल 100 करोड़ से अधिक गैस सिलेंडर जारी करती है। सरकार ने 14 सितम्बर से एक उपभोक्ता को सालभर में रियायती दर पर दिए जाने वाले सिलेंडर की संख्या छह सीमित कर दी है।