ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खतरे के निशान के समीप पहुंची गंगा

गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण भागलपुर जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। खरीक, गोपालपुर, बिहपुर, नवगछिया एवं सबौर, नाथनगर, कहलगांव, पीरपैंती,  सुल्तानगंज सहित अन्य क्षेत्रों के दियारा व निचले इलाकों में बाढ़ का पानी पसरते जा रहा है। केंद्रीय जल आयोग से गुरुवार को प्राप्त दैनिक जलस्तर प्रतिवेदन के आधार पर भागलपुर में गंगा खतरे के निशान से 47 से.मी. नीचे बह रही है। वहीं कहलगांव में खतरे के निशान से 15 से.मी. बहने का रिपोर्ट है। इसके अलावा बक्सर में घटने तथा गांधी घाट पटना, हाथीदाह, मुंगेर, फरक्का, साहेबगंज एवं कुरसेला में जलस्तर और बढ़ने का संकेत है।