ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हाट शीट पर आज भी दिखेगी भागलपुर की अंशुप्रभा

बिग बी अमिताभ बच्चन द्वारा संचालित कौन बनेगा करोड़्पति 6 के आज के शो में भागलपुर की अंशु प्रभा अपनी प्रतिभा से बिग बी सहित देश भर के लोगों का दिल जीत लेगी। जिसके कायल खुद बिग बी भी हो गये। जिन्होंने उसके लम्बे बालों की तुलना अपनी पत्नी के बालों से भी कर डाली।
यह पहला मौका है जब कौन बनेगा करोडपति के हाट शीट पर भागलपुर ने अपनी मौजुदगी दर्ज करायी है। जो अंशु प्रभा के प्रभाव के बल पर ही संभव हो पाया है। भागलपुर की बेटी अंशु को केबीसी के हाट सीट पर देख पुरे भागलपुर जिले के लोगों में काफी खुशी छायी हुई है। खासकर छात्राओं में बेहद खुशी देखी जा रही है। हर छात्रा अपनी अंशु को भरपुर शुभकामनाएं दे रही है। इस समय अंशु को वे अपना आदर्श भी मानने लगी है। 
शुक्रवार २१ सितम्बर को केबीसी 6 पर अंशु का दुसरे दिन का खेल दिखाया जायेगा। जिसे देखने के लिये पूरे  भागलपुर की छात्राएं सहित आम लोग भी तैयारी में जुटे हैं। कहीं जेनरेटर की व्यवस्था हो रही है, तो कहीं प्रोजेक्टर  सहित बड़े पर्दे लगाने की तैयारी।