
सुभाष चंद्र वर्मा के प्रांतीय़ अध्यक्ष चुने जाने पर नवगछिया में देर रात तक दूरभाष से सुभाष को शुभकामना देने का सिलसिला जारी था । सुभाष के प्रांतीय अध्यक्ष
बनने पर नवगछिया के पत्रकार राजेश कानोडिया के अलावा रवि सर्राफ, गौतम सर्राफ, राहुल यादुका, रवि केजरीवाल, पंकज टिबरेवाल, संतोष यादुका, विक्रम खंडेलवाल, अरविंद चौधरी, रमेश चौधरी, सुभाष चौधरी सहित मारवाडी युवा मंच की बिहार स्थित सभी शाखाऒं के अध्यक्ष और सचिव ने शुभकामनायें दी हैं। मंच सूत्रों के अनुसार श्री वर्मा का शपथ ग्रहण रविवार दोपहर को होगा।
बनने पर नवगछिया के पत्रकार राजेश कानोडिया के अलावा रवि सर्राफ, गौतम सर्राफ, राहुल यादुका, रवि केजरीवाल, पंकज टिबरेवाल, संतोष यादुका, विक्रम खंडेलवाल, अरविंद चौधरी, रमेश चौधरी, सुभाष चौधरी सहित मारवाडी युवा मंच की बिहार स्थित सभी शाखाऒं के अध्यक्ष और सचिव ने शुभकामनायें दी हैं। मंच सूत्रों के अनुसार श्री वर्मा का शपथ ग्रहण रविवार दोपहर को होगा।