नयी कीमत तत्काल प्रभाव से लागू
महंगाई से परेशान जनता को केंद्र सरकार ने एकऔर जोर का झटका धीरे से दिया है। डीजल की कीमत में की गयी वृद्धि के बाद केरोसिन की कीमत भी पुनरीक्षित कर दी गयी है।
बिहार में केरोसिन की कीमत में प्रति लीटर एक रुपये से ज्यादा की वृद्धि की गयी है। नयी कीमत तत्काल प्रभाव से लागू होगी। मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार के पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय ने केरोसिन की कीमत की पुनरीक्षित दर तय की है।
इसके मद्देनजर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव शिशिर कुमार सिन्हा ने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर केरोसिन की कीमत का पुनरीक्षण कर नयी कीमत निर्धारित करने का निर्देश दिया है।
इसी के आलोक में पूरे प्रदेश में नयी दरें निर्धारित कर दी गयी हैं। इस संबंध में पटना के अनुभाजन पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि केरोसिन की पुरानी कीमत 13.80 रुपये प्रति लीटर निर्धारित थी जिसे बढ़ाकर 14.85 रुपये कर दिया गया है। जन वितरण प्रणाली के विक्रेता उपभोक्ताओं को अब 15 रुपये प्रति लीटर की दर से केरोसिन की आपूर्ति करेंगे।
साथ ही जो उपभोक्ता वेंडर के माध्यम से केरोसिन की खरीद करेंगे उन्हें 16 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना पड़ेगा। पहले उपभोक्ताओं के लिए प्रति लीटर दर 14 रुपये निर्धारित थी।
उन्होंने बताया कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को किरोसिन पर 1.15 रुपये प्रति लीटर और वेंडर को2.15 रुपये प्रति लीटर कमीशन दिया जाता है। प्रदेश में इस सितम्बर महीने से ग्रामीण उपभोक्ताओं को तीन और शहरी उपभोक्ताओं को प्रति परिवार2.5 लीटर किरोसिन की आपूर्ति करने की व्यवस्था की गयी है।
जिलों को प्रत्येक महीने शहरी क्षेत्रों के 25 लाख 68 हजार 749 परिवारों के लिए 64 लाख 21 हजार 198 लीटर और ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले कुल दो करोड़ 14 लाख 70 हजार 761 परिवारों के लिए छह करोड़ 44 लाख 12 हजार 283 लीटर किरोसिन तेल आवंटित किया गया है।