ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया व्यापार मंडल की चुनावी प्रक्रिया 8 अक्तूबर से

नवगछिया व्यापार मंडल की चुनावी प्रक्रिया 8 अक्तूबर से प्रारम्भ हो जायेगी। जिसमें एक अध्यक्ष सहित कुल तेरह पदों के लिये चुनाव होना  है। जिसमें से छः पद प्रथम वर्ग में सहकारी समितियों के सदस्य होंगे तथा छः पद द्वितीय वर्ग में व्यक्तिगत किसान होंगे।
जानकारी के अनुसार इस चुनावी प्रक्रिया के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ही निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं। इस चुनाव के लिए नामांकन कि तिथि 8 अक्तूबर , संवीक्षा की तिथि 9 अक्तूबर तथा नाम वापसी की तिथि 10 अक्तूबर निर्धारित की गयी है। इसके साथ ही सविरोध चुनाव यानि मतदान की तिथि 19 अक्तूबर निर्धारित है। जिसका समय सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसके बाद इसी दिन 3 बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी। इस मतदान  में कुल 21 सहकारी समितियां तथा 495 किसान मतदाता हैं। जो अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।