ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महाराष्ट्र में बस नदी में गिरी, 18 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बुधवार को एक राज्य परिवहन की बस के पूर्णा नदी में गिरने से उसमें सवार कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी.

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "हमें अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है और बहुत से अन्य लोग घायल हैं. मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में कुछ की हालत गम्भीर है." बुलढाणा पुलिस कंट्रोल रूम के एक अधिकारी ने बताया कि शेगांव-पाटूर्डा के बीच चलने वाली इस बस में 45 मुसाफिर सवार थे. यात्रियों में कई स्कूली बच्चे भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार 11 बजे के करीब बस किरोदा पुल से गुजर रही थी, तभी वह अचनाक नदी में जा गिरी. अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यो के लिए एक क्रेन और बचावकर्मियों को मौके पर भेज दिया. बस में फंसे कम से कम 20 यात्रियों को बाहर निकाला गया. बुलढाणा, मुम्बई से करीब 550 किलोमीटर की दूरी पर है.