बिहार के बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में राजेन्द्र पुल के समीप रविवार सुबह एक लावारिश बस से चार महिलाओं के शव बरामद किए गए।पुलिस उपाधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि उक्त चारों महिलाएं दरभंगा जिले की निवासी है, जो कि नालंदा जिले के राजगृह में आयोजित मलमास मेला में शामिल होने गई हुई थीं।शर्मा ने बताया कि मृतकों में तीन की पहचान शुकमरिया देवी (50), मीरा देवी (20), बुधनी देवी (55) के रुप में हुई है, जबकि एक अन्य महिला के शव पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।