नवगछिया पुलिस जिला अन्तर्गत गोपालपुर थाने में प्रतिनियुक्त अनि देव कुमार को नवगछिया एसपी ने बिहपुर थाने के एक मामले में चार्ट सीट दाखिल नहीं करने पर निलंबित कर दिया है। इस मामले में आरोपी ने पुलिस की लापरवाही का फायदा उठा कर न्यायालय से जमानत ले ली है।
बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र को जान मारने की धमकी देने के मामले में अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार सोनवर्षा निवासी पूर्व प्रखंड प्रमुख और भाजपा नेता अरविंद चौधरी के भाई दयानंद चौधरी का नाम सामने आया था। दयानंद चौधरी ने विधायक को धमकी देने में जिस सिम का यूज किया था वह सीम की यूजर सोनवर्षा गांव की ही बुलबुल देवी ने न्यायालय में कहा था कि उसे प्रताड़ित कर उससे दयानंद चौधरी ने सीम ले लिया था।
बिहपुर पुलिस ने दयानंद चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी एससीएसटी एक्ट के तहत बिहपुर थाने में दर्ज किया था। उस समय इस केस के अनुसंधान अनि देव कुमार कर रहे थे। देव कुमार को इस मामले में 60 दिनों के भीतर न्यायालय में आरोप पत्र दायर करना था। लेकिन देव कुमार ने स्थानांतरण हो जाने के बाद भी इस केस का चार्ज बिहपुर थानाध्यक्ष को नहीं दिया और न ही न्यायालय में आरोप पत्र दायर किया।