नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा निवासी सीआईएसएफ शशिभूषण कुंवर का पुत्र गोपाल कुंवर 20 अगस्त से लापता है। गुम होने की प्राथमिकी के एक सप्ताह बाद भी बालक का पता पुलिस और परिजन नहीं लगा पाए हैं । पहले ही दो भाई को खो चुके इस गुम छात्र के पिता ने आपसी रंजिश में अपहरण कर हत्या की आशंका जताई है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, श्रीनगर से बालक खोजने के लिए घर पहुंचे पीडि़त पिता शशिभूषण कुंवर ने जानकारी दी कि मेरे दो भाइयों की हत्या पहले ही हो चुकी है। जिसमे विजय कुमार को 1994 में गोली मार दी गई थी तथा अजय कुमार 1998 से लापता हैं।
उन्होंने बताया कि उनका बेटा गोपाल कुंवर 20 अगस्त को घर से कहकर निकला था कि वह अपने दोस्त से मिलने नवगछिया जा रहा है। गौरतलब है कि 21 अगस्त को पुत्र के गुम होने की प्राथमिकी दर्ज कराने वाले पिता को आशंका है कि पुत्र का अपहरण कर हत्या अपहरणकर्ता कर सकते हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह मिलकर अपनी इस आशंका से मंगलवार को अवगत कराया है। इससे पहले 21 अगस्त को एसपी के आदेश पर नवगछिया थानाअध्यक्ष राजेश कुमार ने अपहृत लड़के की मां से इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के बाद गुम होने की प्राथमिकी दर्ज की थी। गुम बालक नवगछिया बाल भारती स्कूल में वर्ग नौ का छात्र है। वह उस दिन हरे रंग का धारीदार टी शर्ट, जिंस पैंट, चमड़ा का चप्पल पहनकर घर से निकला था ।