प्रधानमंत्री ने दिया नवगछिया आने का आश्वासन
नवगछिया अनुमंडल के खरीक उत्तरी के जिलापार्षद और कांग्रेस के प्रदेश कमेटी के सदस्य जिला पार्षद गौरव राय ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिल कर नवगछिया की समस्याओं से अवगत कराया। श्री राय ने प्रधानमंत्री के समक्ष कटाव की त्रासदी, कटाव निरोधी कार्य का हश्र और पुनर्वास की समस्या की जानकारी दी।
श्री राय ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड गंगा कोसी नदियों का कोपभाजन कभी भी बन सकता है। इसके अलावा गोपालपुर में भी गंगा कहर बरपा रही है। श्री राय ने प्रधानमंत्री से कहा कि कटाव निरोधी कार्य की निगरानी के लिए एक केंद्र स्तर की कमेटी बनायी जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री सिंह को नवगछिया आने का भी न्यौता दिया। उन्होंने नवगछिया की धरोहरों और ऐतिहासिक स्थलों के बारे में भी विस्तार से बताया। श्री राय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने नवगछिया आने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर कांग्रेस के मंत्री व सांसद भी मौजूद थे।