
इस मामले में रेल पुलिस के अधिकारी संदिग्ध छ्ट्ठू साहनी के परिजनों के बयान पर छ्ट्ठू साहनी को हीरो मानकर घटना का अनुसंधान कर रहे थे। जिसके घर की कुर्की का आदेश भी पुलिस ने निकाल लिया था। जानकारों के अनुसार घर की कुर्की बचाने को लेकर छ्ट्ठू साहनी सोमवार की देर शाम रेल थाना खगडिया में आत्म समर्पण को पहुंचा था । जिसे वहां से गिरफ्तार कर बुधवार को खगडिया रेल न्यायालय में नवगछिया रेल थानाध्यक्ष हरि राम द्वारा प्रस्तुत कर दिया गया। बता रहे हैं कि छट्टू साहनी ने प्रीतम ह्त्या काण्ड में अपनी संलिप्तता से साफ़ इनकार किया है। उसका कहना है कि पुलिस के भय से फरार हो गया था। इस ह्त्या काण्ड की मुझे कोई जानकारी नहीं है।