ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रीतम हत्याकांड : छ्ट्ठू साहनी को रेल पुलिस ने भेजा जेल

नवगछिया के बहु चर्चित प्रीतम हत्याकांड में एक माह से फरार चल रहा छ्ट्ठू साहनी आखिर कार पुलिस के चंगुल में आ ही गया। जिसे बुधवार 8 अप्रेल को नवगछिया रेल थानाध्यक्ष हरि राम ने खगडिया स्थित त्रिवेणी यादव के रेल न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया।
नवगछिया रेल थानाध्यक्ष हरि राम बताते हैं कि इस अभियुक्त की काफी दिन से तलाश थी। जिसे खगडिया और मानसी के बीच से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। जिसे आज न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इसकी गिरफ्तारी इसके परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर की गयी है।
बताते चलें कि असाम के छात्र प्रीतम भट्टाचार्य का नवगछिया स्टेशन से 9 जुलाई को अपहरण हो गया था। जिसकी 15 जुलाई को रेल ट्रेक पर लाश मिली थी। तब से अब तक रेल पुलिस अँधेरे में अपना हाथ पाँव मार रही थी। एक सुराग के तहत यह गिरफ्तारी तो हुई है। परन्तु यह गिरफ्तारी कितनी सफल साबित होगी यह अगले जांच पड़ताल पर निर्भर करेगी ।