ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विधानसभा में भी उठी है नवगछिया को जिला बनाने की मांग

नवगछिया को पूर्ण राजस्व जिला बनाने के लिए विधानसभा में भी कई बार मांग उठाई जा चुकी है। जिसके लिए प्रस्ताव बना कर मंगलवार को नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने जिला पदाधिकारी भागलपुर के माध्यम से बिहार सरकार के पास भेजा है। बिहार सरकार को भेजे गए प्रस्ताव का कार्मिक विभाग की सामान्य प्रशाखा अध्ययन करेगी। जिला बनाने की गाइड लाइन पर नवगछिया जिला का प्रस्ताव खरा उतरा तो नवगछिया जिला मुख्यालय बनने के मार्ग पर चल पड़ेगा, जिसका साथ क्षेत्रीय विधायक गोपाल मंडल और विधायक ई० कुमार शैलेन्द्र देंगे। दोनों नवगछिया को जिला मुख्यालय बनाने के लिए एकमत हैं। इस बाबत नेता द्वय संयुक्त रुप से विधानसभा में सवाल उठा चुके हैं।


विधायक ई० कुमार शैलेन्द्र एवं नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने जानकारी दी कि नवगछिया के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए नवगछिया को जिला बनवाने के लिए वार्ता की जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग को देखते हुए ही अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया द्वारा यह प्रस्ताव बिहार सरकार को भेजा गया है।