
भारतीय रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष राजसिंह ने कहा, 'फाइनल से ठीक पहले सुशील की तबियत खराब हो गई थी। उन्हें डिहाईड्रेशन की शिकायत हो गई थी। सुशील को दो बार बॉथरूम भी जाना पड़ा था। सेमिफाइनल मुकाबले में सुशील को चोट भी लगी थी जिसके कारण वो उदास भी थे। सुशील कुमार ने अनफिट होते हुए भी फाइट लड़ी।'
ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर हरियाणा सरकार सुशील कुमार को अकेडमी खोलने के लिए जमीन और ढेड़ करोड़ रुपये का नकद इनाम देगी। यही नहीं दिल्ली सरकार ने भी सुशील कुमार को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।
सुशील ओलिंपिक में मेडल रिपीट करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। सुशील ने आज अपने पहले बाउट में बीजिंग ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट रहे तुर्की के रमजान शाहीन को हराया। क्वालिफिकेशन राउंड के इस मुकाबले में सुशील ने 3-1 से जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले राउंड में दो अंक से पिछड़ने के बाद सुशील ने दूसरे राउंड में जबरदस्त वापसी की। इसके बाद उन्होंने तीसरा राउंड अपने नाम कर शानदार जीत दर्ज की।
दें बधाई संदेश: सुशील को बधाई संदेश देने के लिए यहां क्लिक करें