बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के पीपड़पांती- नवटोलिया में दस साल से कोसी व गंगा के कटाव से विस्थापितों को पुनर्वास हेतु जमीन मुहैया नहीं कराने व इंदिरा आवास नहीं देने के विरोध में बुधवार को राष्ट्रीय उच्च पथ ३१ स्थित खरीक चौक पर राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।
पुतला- दहन कार्यक्रम के पहले पूर्व विधायक शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल के नेतृत्व में हजारों राजद कार्यकर्ता राष्ट्रीय उच्च पथ पर जन सभा का आयोजन किया। जिसमें पूर्व विधायक बूलो मंडल ने सुशासन की सरकार को गरीब किसान एवं मध्यम वर्गीय परिवारों का विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार का नियंत्रण अफसर एवं अपराधियों पर नहीं रह गया है । कटाव से विस्थापित लोगों को रहने के लिये जमीन और इंन्दिरा आवास नहीं मिल रहा है। इसके लिए राजद चरण वद्ध आंदोलन आज से शुरू है। कार्यक्रम में ढोढि़या के वेदानन्द यादव, निर्मल यादव, कमरजामा अंसारी समेत कई वक्ताओं ने कहा इस समय नवगछिया अनुमंडल की जनता बिजली, गंगा-कोसी से कटाव , महंगाई व अपराध से जूझ रही है। धरना को सफल बनाने में अरूण राही, बिनोद सिंह, मुखिया उमेश पासवान, नन्दु यादव, पूर्व उप प्रमुख वीरेन्द्र यादव मो. नईम विजय यादव आदि मुख्य रुप से सहयोग किया ।