ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रीतम हत्याकांड : खगडि़या से जुड़ा तार, एक हिरासत में

नवगछिया के प्रीतम हत्याकांड का एक तार खगडि़या से जुड़ा होने के बाद खगडि़या पुलिस की सक्रियता बढ़ गई। खगडि़या एसपी मिठु प्रसाद के निर्देश पर सदर एसडीपीओ राजीव रंजन, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ कटिहार से आये रेल डीएसपी के साथ मथुरापुर के नवटोलिया गांव में छापामारी की। इधर, खगडि़या एसपी ने इतना बताया कि एक को रेल पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया के छठु सहनी की तलाश रेल पुलिस को उक्त मामले में है। सूत्र का कहना है कि छठु की बहन की शादी नवटोलिया गांव में है और घटना के बाद भंगिना अर्जुन सहनी से उसकी बातचीत मोबाइल पर होती रही है। सूत्र का यह भी कहना है कि पूछताछ हेतु हिरासत में लिये गये अर्जुन ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि छठु उसका मामा है और उसकी बातचीत उससे होती रही है। उसने पुलिस को यह भी बताया कि आज खगडि़या के रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के यहां उसका मामा हाजिर होने वाला था। बताते चलें कि नवगछिया रेल थाना का मामला खगडिया रेल न्यायालय के अधीन होता है।