नवगछिया स्थित जीबी कॉलेज मे हिन्दी विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट पद से सेवानिवृत कामदेव मिश्रा का नवगछिया थाना क्षेत्र के तैतरी गांव स्थित आवास पर मंगलवार को निधन हो गया। वे पुत्र श्र्वेत कमल, नील कमल, लाल कमल को छोड गये । शोक संतप्त परिवार के प्रति प्रोफेसर शशि कुमार झा , प्रो० अशोक झा सहित कई बुद्धीजीवियों ने घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया है ।