ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

योजना समिति के सदस्य के लिए हुआ हुए चुनाव

शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में जिला योजना समिति के सदस्य के लिए हुए चुनाव में सर्वानुमति नहीं बनने के कारण मतदान की नौबत आ गई। तीन सामान्य सीट के लिए हुए चुनाव में कुल छह सदस्यों ने नामांकन किए। नगर निगम के वार्ड संख्या-11 से निर्वाचित पार्षद अमरकांत मंडल को सबसे अधिक 77 मत मिले। अन्य दो पदों में कहलगांव नगर पंचायत से निर्वाचित वार्ड पार्षद अभय कुमार पांडेय को 76 और नवगछिया नगर पंचायत से निर्वाचित वीरेंद्र सिंह को 65 मत मिले।


ये तीनों जिला योजना समिति के लिए चुन लिए गए। नवगछिया नगर पंचायत के मो. इकराम मंसूरी को 40, सुल्तानगंज नगर परिषद के राहुल को 18 और कहलगांव नगर पंचायत के ओम प्रकाश जायसवाल को 14 मत मिले।
सामान्य सीट के लिए हुए चुनाव में पांच मत रद हुए। चुनाव प्रक्रिया का संचालन अपर समाहर्ता प्रभात कुमार सिन्हा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अरुण कुमार ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी भोला राम ने किया। चुनाव के लिए डीआरडीए सभागार में सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था थी। कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर महेन्द्र प्रसाद को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। जिला योजना समिति के लिए पूर्व में ही 21 जिला पार्षद निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं।
उप महापौर प्रीति शेखर ने सभी विजयी सदस्यों को बधाई दी है।