नवगछिया में शनिवार की शाम बिजली आते ही बच्चों से लेकर बूढों और महिलाओं तक में खुशियाँ छा गयीं। लोगों ने सांसद को भरपूर बधाईयां दी है। बिजली के आते ही लोगों ने राहत की सांस ली साथ ही अपने अपने मोबाइल को चार्ज में लगाया। वहीँ इनवर्टर को भी चार्ज में लगाया गया। महिलाओं ने टीवी पर सीरियल देखे तो लोगों ने समाचार। बिजली के बगैर सब कुछ हो गया था बेकार बिजली आते ही सब हो गया साकार। बिजली की बड़ी समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रवीण कुमार भगत, मुकेश राणा, शाहिद राजा, जेम्स, समसेर आलम , बिनोद सिंह, आशीष कुमार, धीरज कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, रंजीत कुमार, शशि कुमार, अजय कुमार सिंह, नरेश साह, उमेश सिंह, हुलास सिंह, नूतन देवी, बबिता देवी, मनीता देवी, बिनीता रानी, पुष्पा कुमारी, श्वेता कुमारी सहित सैकड़ों लोगों ने ने सांसद शाहनवाज हुसैन को बधाइयां दी है।