ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिजली का असर एटीएम पर भी

नवगछिया में पिछले चार दिनों से बिजली गुल रहने के कारण इसका असर एटीएम पर साफ़ दिखायी दे रहा है। शहर के स्टेशन रोड स्थित एक्सिस बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम मंगलवार से ही बंद पड़े हैं। इसके अलावा स्टेट बैंक का शहर स्थित एटीएम भी बंद देखा गया।
बिजली के लगातार गुल रहने की वजह से लोगों के मोबाइल भी बेकार होने लगे हैं। साथ ही इनवर्टर भी फ़ैल होने लगे हैं। रात में अँधेरे का साम्राज्य छा जाता है।
जानकारी के अनुसार नवगछिया ग्रीड के ट्रांसफार्मर में खराबी आने के कारण यह स्थिति पैदा हो गयी है। जिसकी वजह से नवगछिया अनुमंडल के सतीश नगर से लेकर रंगरा तक तथा कुर्सेला से काढागोला तक बिजली ठप हो गयी है। इसकी जानकारी वरीय अधिकारीयों को दे दी गयी है। बिजली की इस समस्या से सांसद शाहनवाज हुसैन भी चिंतित हैं। उन्होंने भी बिजली की जल्द आपूर्ती बहाल कराने के लिए अधिकारियों से बात की है। इसके लिए पूर्णिया के रास्ते वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने का आश्वासन मिला है।