ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डीजल अनुदान मद में मिले पांच करोड़

भागलपुर जिला के किसानों के लिए खुशखबरी है। सुखाड़ की आशंका पर सरकार उन्हें डीजल अनुदान का लाभ देगी। इससे किसान खेतों में सिंचाई करेंगे। जिले को पांच करोड़ रुपये का आवंटन मिला है।
यह जानकारी आपदा प्रबंधन के जिला प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि किसानों से डीजल अनुदान के लिए आवेदन एसएमएस और किसान सलाहकार संग्रह करेंगे। राशि का वितरण पंचायत स्तर पर गठित निगरानी समिति के समक्ष होगा।
वितरण की प्रक्रिया
जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि डीजल अनुदान में मिली राशि का वितरण शिविर लगाकर 16 से 19 जुलाई के बीच होगा। इस बार तीन तरह से अनुदान मिलेगा।
1. बिचड़ा बचाने के लिए दो सौ रुपये प्रति एकड़ की दर से अधिकतम 400 रुपये
2. धान रोपने के लिए दो सौ रुपये प्रति एकड़ की दर से अधिकतम 600 रुपये
3. मक्का के लिए तीन पटवन में अधिकतम 600 रुपये की राशि
मान्य होगा कैश मेमो
इच्छुक किसानों को 19 जून के बाद की तिथि का डीजल अनुदान की खरीद का कैश मेमो निर्धारित फारमेट में देना होगा। यह सुविधा 30 अक्टूबर तक देय होगा। किसान अपना आवेदन किसान सलाहकार या एसएमएस के माध्यम से जमा करेंगे। आवेदन देने की तिथि से एक सप्ताह के अंदर इसकी जांच होगी। आवेदन पर दावे की अनुशंसा में पंचायत जनप्रतिनिधियों को अलग रखा गया है। पड़ोसी किसान भी दावे पर अनुशंसा कर सकेंगे।
नौ जुलाई को होगा प्रशिक्षण
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सभी अनुमंडलों में डीजल अनुदान वितरण के लिए नौ जुलाई को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में एसएमएस के अलावा किसान सलाहकार, बीडीओ, सीओ व पंचायत जनप्रतिनिधि रहेंगे।