ज्ञान वाटिका विद्यालय में हुआ क्रिकेट फन मैच का आयोजन
नवगछिया अनुमंडल के अंतर्गत सिंधिया मकन्दपुर स्थित ज्ञान वाटिका विद्यालय में क्रिकेट फन मैच का आयोजन किया गया। यह मैच कक्षा तृतीय के सेक्शन ए और सेक्शन बी के बीच खेला गया। मैच बहुत ही रोमांचक था।सेक्शन बी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी किया। और निर्धारित पांच ओवर में लगभग छ: की औसत से एक विकेट खोकर बत्तीस रन बनाये।जबकि जवाब में सेक्शन ए के कप्तान आलोक कुमार और ओपनर बैट्समैन निखिल नयन ने पारी की शानदार शुरुआत करते हुए बिना विकेट गंवाए मात्र तीन ओवर में ही तेंतीस रन बनाकर जीत दर्ज किया। इस दौरान फस्ट अंपायर रणवीर कुमार का निर्णय देने का अंदाज बड़ा अनोखा था जिससे बच्चों का काफी मनोरंजन हुआ। सेकेंड अंपायर विवेक गुप्ता थे । पूरे मैंच में इंगलिश कामनटेटर अनिमेष कुमार झा की कमेंट्री लाजवाब थी। विद्यालय प्रबंधक श्री राजेश कुमार झा ने बताया कि छात्र जीवन में खेलकूद का बहुत महत्व है। यहां हरेक शनिवार को खेल का आयोजन होता है। इससे बच्चे रिफ्रेश रहते हैं और पठन-पाठन में भी उनका मन लगा रहता है। साथ ही यह बच्चों में निर्णय लेने की क्षमता का विकास करता है। उन्हौंने बताया कि आगामी सप्ताह में कबड्डी, खोखो, बैडमिंटन, वालीबाल , कैरम और चेस प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जाएगा। उन्हौंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया।