सावन के पावन महीने के अंतिम समय में नवगछिया के गोपाल गौशाला स्थित बाबा जगतपति नाथ महादेव मंदिर में एक और दो अगस्त को बाबा भोले का भव्य श्रृंगार किया जाएगा । इस मौके पर भजन संध्या का भी भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसके पहले दिन एक अगस्त बुधवार को भोजपुरी के महान गायक छोटू छलिया द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया आयेगा। वहीँ दुसरे दिन अभिषेक राजा और कुमारी अंजू का कार्यक्रम प्रस्तुत होगा। जिसका आयोजन श्री श्री १०८ महा शिवरात्री समिति द्वारा किया जा रहा है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980