नवगछिया स्टेशन पर दो दिनों से हो रही पानी की लगातार किल्लत के कारण पूरे स्टेशन प्रक्षेत्र में पानी के लिए मंगलवार को भी हाहाकार मचा हुआ देखा गया। जहां दिन भर यात्रिओं को एक नल से दुसरे नल तक भटकते देखा गया। वहीँ पे एंड यूज शौचालय एवं स्नानागार में मंगलवार को भी ताला लगा देखा गया। जिसके दरवाजे पर पानी नहीं होने का बोर्ड लटका हुआ था।
नवगछिया स्टेशन पर पानी की किल्लत से जहां रेल कर्मी और उनके परिजन भी क्वाटर में परेशान थे। वहीँ जीआरपी और आरपीएफ कर्मी भी शौचालय तथा स्नान के लिए परेशान बताये गए। इस मामले में विभागीय कर्मी कनीय अभियंता प्रियवर्त कुमार ने बताया कि हमें आज सबेरे स्टेशन अधीक्षक से सूचना मिली थी। जिसका समाधान खोज लिया गया है। पम्प की चाभी टूट गयी थी। जिसे बुधवार की सुबह तक ठीक कर लिया जाएगा।