भागलपुर के 11 केंद्रों पर रद हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) शनिवार को होगी। परीक्षा में विधि व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर गुरूवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में एसडीओ ने निर्देश दिया कि सभी कमरों में परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा पर नजर रखने के लिए तीन उड़दस्ता दलों का गठन किया गया है। यहां बक्सर और रोहतास के कुल 14 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एसडीओ ने सभी केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बाहर ही गेट पर परीक्षार्थियों की पूरी तरह से जांच कर लें। किसी भी स्थिति में दूसरे के बदले कोई छात्र-छात्रा परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। केंद्रों में आवश्यकतानुसार उपस्कर के इंतजाम के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980