ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आमिर ने संसद में बताया 'बीमार' मेडिकल सिस्‍टम का इलाज


अपने बहुचर्चित शो ‘सत्‍यमेव जयते’ में मेडिकल सेवाओं में गड़बड़ी का मुद्दा उठाने वाले अभिनेता आमिर खान ने लड़कियों को कोख में ही मार देने और हेल्‍थकेयर सेक्‍टर के बारे में आज संसदीय पैनल के सामने अपनी बात रखी। आमिर का मानना है कि भारत के गरीबों के लिए जेनेरिक मेडिसिन एक अच्‍छा उपाय हो सकता है। उन्‍होंने गत 27 मई को प्रसारित इस शो में जेनेरिक दवाइयों की वकालत की थी और बाद में कुछ अखबारों में अपनी बात के समर्थन में लेख भी लिखे। इसके बाद संसदीय बोर्ड ने उन्‍हें बुलावा भेजा और समस्‍या के बारे में अपनी बात रखने की पेशकश की थी।हालां‍कि जानकारों के अनुसार आमिर का जेनेरिक दवाइयों वाला आईडिया 'बहुत साधारण' है और इसके नुकसान भी हो सकते हैं। डाक्‍टरों ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि देश में बिकने वाली करीब 40 फीसदी दवाईयां नकली हैं और अगर केवल जेनेरिक दवाई ही लिखने को दबाव डाला गया तो नुकसान भी हो सकता है। इतना ही नहीं अगर इससे साइड एफेक्‍ट हो गये तो फिर दस दवाइयां और देनी पड़ेगीं जिससे पहले से कहीं ज्‍यादा नुकसान और खर्चा हो जाएगा।लेकिन जेनेरिक दवाइयों की वकालत करने वाले डॉ. समीत शर्मा इस तरह की बातों को सीधे-सीधे दवा कंपनियों के बड़े कारोबार से जोड़ कर देखते हैं। उनका कहना है कि जो दवा बाजार में चार-पांच सौ रुपए की बिकती है, वही असर करने वाली जेनेरिक मेडिसीन चार-पांच रुपये में उपलब्‍ध है।उदाहरण के लिए 'सिपरन' नामक ब्रांडेड दवा छह रुपये प्रति टैबलेट आती है। यही टैबलेट, जेनेरिक दवा के रूप में सिपरोफ्लेक्सासिन के नाम से 95 पैसे का मिल जाता है। डॉ. शर्मा राजस्‍थान में जेनेरिक मेडीसीन ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को मुहैया करवा कर महंगी दवाओं से आम जनता को निजात दिलाने की मुहिम चला रहे हैं। क्‍यों सस्‍ती होती हैं जेनेरिक दवाएं ब्रांडेड दवाओं के दाम कंपनियां उत्पादन लागत के अलावा रिसर्च, प्रचार-प्रसार और डाक्टरों के प्रशिक्षण के लिए सीएमई (कंटिन्यूड मेडिकल एजुकेशन) आदि के खर्च जोड़कर तय करती हैं। ड्रग प्राइस कंट्रोल आर्डर (डीपीसीओ) के अधीन रहने के कारण एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य)पर सरकार की नजर भी रहती है। लेकिन जेनेरिक दवा के दाम केवल उत्पादन लागत पर तय किए जाते हैं। यह भी गोरखधंधा कुछ जगह सरकारी अस्पतालों में केवल जेनेरिक दवाएं देने और डॉक्‍टरों के लिए मरीजों को यही दवाएं लिखने को जरूरी बना दिया गया है। पर बुनियादी सुविधाओं, जैसे टेस्टिंग लैब वगैरह की कमी के चलते मरीजों को इसका फायदा नहीं हो पाता। जेनेरिक दवाएं सस्‍ती होने के बावजूद कई बार कंपनियां इनकी एमआरपी लगभग ब्रांडेड दवाइयों जितना ही तय कर देती हैं। ये दवाएं ड्रग प्राइस कंट्रोल आर्डर (डीपीसीओ) के अधीन नहीं होने के चलते भी कंपनियां मनमाने ढंग से इनकी कीमत तय करती हैं। जेनेरिक दवाओं पर विशेषज्ञों की राय जेनेरिक उत्‍पादों पर कॉपीराइट का मुकदमा सबसे अधिक लगता है। यही वजह है कि कंपनियों को जेनेरिक दवाएं बनाने और इनकी सप्‍लाई करने में डर लगता है। - डॉ उन्नी प्रभाकर इंटरनेशनल कौंसिल प्रेसीडेंट, मेडिसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स अब जेनेरिक दवाइयां बनाने वाली कंपनियां भी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग ले रही हैा। जेनेरिक दवाओं को लेकर पश्चिमी देशों के लोगों ने काफ़ी शोर मचाया था पर दुनिया भर में इसका महत्व बढ़ रहा है। - संदीप जुनेजा, रैनबैक्सी के एड्स प्रोजेक्ट मैनेजर जेनेरिक दवाओं के कारण कई बड़ी कंपनियों को नुकसान होता है। इसलिए डॉक्‍टर ऐसी दवा लिखने से बचते हैं। वजह साफ है। इससे कंपनियों के साथ डॉक्‍टरों को भी नुकसान होता है। - डॉ वी पी पांडेय, सरकारी डॉक्‍टर वर्ल्‍ड हेल्‍थ आर्गेनाईजेशन (डब्‍ल्‍यूएचओ) के अनुसार देश में बिकने वाली 40 प्रतिशत दवाइयां नकली होती हैं। जेनेरिक मेडिसीन के मामले में उनके प्रभाव और यहां तक की सुरक्षा की गारंटी कम ही होती है। अगर ये दवाई नकली हुई तो क्‍या होगा? नकली दवा असर नहीं करती है इसलिए यह कम खतरनाक है लेकिन उसके साइड इफेक्‍ट्स का क्‍या होगा। अगर ऐसा हुआ तो मरीज को और दस गुनी ज्‍यादा दवाई देनीं पड़ेगी जिससे मरीज का ही खर्चा बढ़ जायेगा। ऐसे में क्‍या जेनेरिक मेडिसिन को एक बेहतर उपाय माना जा सकता है। - एम्‍स के पूर्व प्रोफेसर और फोर्टिस सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस फॉर डायबिटीज, मेटाबोलिक डिसीसेज एडं एडंक्राइनोलॉजी के चैयरमैनडा. अनूप मिश्रा दवाएं सही हों, इस पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया जाना चाहिये। हमारे पास कोई ऐसी प्रणाली नहीं है, जिसकी मदद से दवा के मूल्‍यों पर नियत्रंण रखा जा सके। अक्‍सर हम देखते हैं कि एक दवा विक्रेता दवा के बाजार मूल्‍य के आधे पर ही दवा मुहैया करा देता है। अगर सरकार रजिस्‍टर्ड दवा कंपनियों पर इस तरह का दबाव नहीं बना सकती कि वे उचित दामों में दवा बेचे तो फिर क्‍वालिटी का मामला तो और ज्‍यादा मुश्किल है। दवा के दामों पर नजर रखने के लिए हमें प्राइस रेग्‍युलेटर बनाना होगा और क्‍वालिटी कंट्रोल के लिए और कड़े कदम उठाने होंगे। - इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन के महासचिव डॉ. डी आर राय देश में केवल एलएसडी दवाईयों पर ही शोध हुआ है और भारत का 50 प्रतिशत दवा बाजार जेनेरिक ही है। इसका आशय हुआ कि जिन जेनेरिक दवाइयों का पेटेंट समाप्‍त हो गया है, उन दवाईयों को ऐसी कंपनियां बना रही हैं जो पेटेन्‍ट खत्‍म होने के फायदा का खेल खेल रहीं हैं। इसके अलावा गुणवत्‍ता नियत्रंण भी एक मुद्दा है क्‍योंकि एक ब्रांड हमेशा प्रामाणिकता से युक्‍त होता है जिस पर डाक्‍टर समझौता नहीं करते। - इंद्रप्रस्‍थ अपोलो अस्‍पताल के न्‍यूरोलॉजिस्‍ट विशेषज्ञ डॉ. अनूप कोहली