ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सेंसेक्स 17,000 पार, बैंक, एफएमसीजी, फार्मा में उछाल

भारतीय बाजार में आज गजब की मजबूती नज़र आई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स बीएसई 17,044.12 पर बंद हुआ। कारोबार के आखिरी पलों में बीएसई में 147.49 अंक का उछाल यानी 0.87% की तेजी दर्ज की गई।बीएसई ने दिन भर के कारोबार के दौरान अधिकतम 17,050.44 और न्यूनतम 16,799.63 के स्तर को छुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 49.50 अंक ऊपर चढ़कर 0.97% की तेजी के साथ 5,170.05 पर बंद हुआ। इसने पूरे दिन के कारोबार के दौरान अधिकतम 5,170.40 और न्यूनतम 5,093.45 के स्तर को छुआ है।बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.83% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.81% की तेजी नज़र आई। बैंक शेयरों में 2.19% की उछाल नज़र आई, एफएमसीजी में 1.54% की तेजी, बीएसई हेल्थ केयर में 0.60% की तेजी दर्ज की गई। बीएसई ऑयल ऐंड गैस इंडेक्स में 1.09% की गिरावट और आई इंडेक्स में 0.16% की गिरावट दज्र की गई।