नगर विकास मंत्री डा० प्रेम कुमार ने बुधवार को कहा कि बिहार के नगर निकायों में सृजित पद वर्षो पुराने जनसंख्या के आधार पर हैं। सरकार यह समझती है कि कर्मचारियों का पद बढ़ना चाहिए। इसके लिए नगर निकाय अधिनियम में संशोधन कर निकायों का फिर होगा पुनर्गठन किया जाएगा। सूबे के दो निगमों पूर्णिया में सर्वे हो चुका है, भागलपुर में सर्वे कराया जा रहा है। यह कार्य इसी वर्ष होगा।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980