नवगछिया स्टेशन से सटे स्टेशन बनिकपुर हाल्ट पर काजल नाम की एक छह वर्ष की बच्ची अपने माता पिता को पिछले तीन दिनों से खोज रही है। जो किसी ट्रेन से या तो उतर गयी है या फिर उतार दी गयी है, इस बात का पता नहीं चल पा रहा है। यह बच्ची फिलहाल स्टेशन के एजेंट जय किशोर की देखरेख में है। जो अपनी एक बहन का नाम कोमल और भाई का नाम पिंकू बता रही है। इसके अलावा यह बच्ची अपने पिता का नाम अथवा अता पता कुछ भी नहीं बता पा रही है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980