नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न स्कूलों में सरकारी आदेश के तहत गर्मी की छुट्टी बढाए जाने से छात्रों में अच्छी ख़ुशी छा गयी। पहले तो यह छुट्टी 16 जून तक ही थी। जिसके अनुसार 18 जून को विद्यालय खुलने थे। लेकिन इसी बीच लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए इस छुट्टी को बढ़ाकर 23 जून तक कर दिया गया। अब अनुमंडल के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कुल 25 जून सोमवार से ही खुलेंगे।
अनुमंडल के सभी स्कूलों के बच्चे 18 जून को ही सुबह सुबह स्कुल को चल दिए। लेकिन जब वे स्कुल पहुंचे तो पता चला कि अभी एक सप्ताह तक और छुट्टी है। सभी बच्चों में फिर से छुट्टी की मस्ती छा गयी। सभी बच्चे स्कूलों से बिना पढ़ाई लिखाई के बैरंग ही घर लौट गए। लेकिन इन बच्चों को समझ में नहीं आ रहा था कि जब मौसम काफी अच्छा और सुहाना हो गया तब गर्मी की छुट्टी क्यों दी गयी। अगर दे भी दी गयी थी तो मौसम के सुधार को देखते हुए छुट्टी को वापस कर लेना चाहिए। जबकि इस छुट्टी में शिक्षकों की छुट्टी तो शामिल नहीं थी। उन्हें तो ड्यूटी पर रहना ही है। तो फिर पढ़ाई क्यों बंद कर दी गयी।