उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद जिले में सोमवार को पेशी पर आए आठ विचाराधीन कैदी कचहरी की हवालात से फरार हो गए। पुलिस ने फरार कैदियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जिले के पुलिस अधीक्षक एन.चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि इन विचाराधीन कैदियों को पेशी पर कचहरी परिसर लाया गया था। ये हवालात के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर फरार होने में कामयाब हो गए।
चौधरी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर फरार कैदियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक फरार कैदियों में से पांच संगीन अपराधों में शामिल हैं जबकि अन्य लूट के आरोपी हैं।