भागलपुर स्थित नवयुग विद्यालय में सत्र 2012-13 में वर्ग ग्यारहवीं (विज्ञान व वाणिज्य) में नामांकन के लिए विद्यालय कार्यालय में सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक फार्म उपलब्ध है। नवयुग विद्यालय के छात्रों को नए फार्म लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे अपने पुराने नामांकन संख्या के आधार पर ही सीधे नामांकन 30 जून तक ले सकते हैं। उनके लिए विज्ञान संकाय व वाणिज्य संकाय में 6 सीजीपीए अंक सीधे नामांकन के लिए लाना अनिवार्य है। दूसरे विद्यालय व बोर्ड के छात्रों को नया फार्म लेना अनिवार्य है। उनके लिए विज्ञान संकाय में न्यूनतम सात सीजीपीए व वाणिज्य संकाय में छ: सीजीपीए अंक सीधे नामांकन के लिए लाना अनिवार्य है। यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य चंद्रचूड़ झा ने दी।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980