ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवयुग विद्यालय में 30 तक सीधा नामांकन

भागलपुर स्थित नवयुग विद्यालय में सत्र 2012-13 में वर्ग ग्यारहवीं (विज्ञान व वाणिज्य) में नामांकन के लिए विद्यालय कार्यालय में सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक फार्म उपलब्ध है। नवयुग विद्यालय के छात्रों को नए फार्म लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे अपने पुराने नामांकन संख्या के आधार पर ही सीधे नामांकन 30 जून तक ले सकते हैं। उनके लिए विज्ञान संकाय व वाणिज्य संकाय में 6 सीजीपीए अंक सीधे नामांकन के लिए लाना अनिवार्य है। दूसरे विद्यालय व बोर्ड के छात्रों को नया फार्म लेना अनिवार्य है। उनके लिए विज्ञान संकाय में न्यूनतम सात सीजीपीए व वाणिज्य संकाय में छ: सीजीपीए अंक सीधे नामांकन के लिए लाना अनिवार्य है। यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य चंद्रचूड़ झा ने दी।