ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बस से टकराया विमान, 10 की मौत

घाना की राजधानी आकरा में एक विमान रन-वे से बाहर निकल कर एक बस से टकरा गया। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, लेकिन चालक दल के सदस्य बच गए।

घाना के हवाई अड्डा अधिकारियों ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की कि लागोस से आकरा जा रहा एलाइड एयर का विमान (उड़ान संख्या डीएचवी 111) शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजकर 10 मिनट पर रन-वे से बाहर चला गया और एक बस से जा टकराया।

इसमें कहा गया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, लेकिन चालक दल के 4 सदस्य बच गए, जिनका हवाई अड्डा क्लिनिक में इलाज चल रहा है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विमान नीचे आया और बस से जा टकराया। हादसे में बस में बैठे लोगों की मौत हो गई।