
अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, "मैं दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह मेरे करियर की पहले ही दिन सबसे ज्यादा पर्दों पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म है और इसकी वजह आप लोग हैं।"
फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है। 'राउडी राठौर' का 2,800 पर्दो पर प्रदर्शन हुआ। 45 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म शुक्रवार को ही प्रदर्शित हुई है और इसने पहले दो दिनों में 29.8 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया।
फिल्मकार संजय लीला भंसाली और रॉनी स्क्रूवाला ने इसका सह-निर्माण किया है। इसे सात साल बाद अक्षय की एक्शन भूमिकाओं में वापसी की फिल्म माना जा रहा है।