सीबीएसई बारहवीं के नतीजों का एलान आज 11 बजे हो जाएगा। पूरे देश में एक साथ नतीजे घोषित किए जाएंगे। नतीजे यहां क्लिक कर देखे जा सकते हैं।
इंटरनेट के जरिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.रिजल्ट.एनआइसी.इन
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सीबीएसईरिजल्टस.एनआइसी.इन
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सीबीएसई.एनआइसी.इन पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं।
फोन के जरिए 011-24357276 या 011-28127030 डायल करने से रिजल्ट की जानकारी मिल सकेगी।